भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के तहत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 10 बस्तर में समाहित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 88 दन्तेवाड़ा के अंतर्गत अतिसंवेदनशील 59 मतदान केंद्रों को विस्थापित (शिफ्टिंग) किये जाने की अनुमति दी गयी है। जिसके तहत हांदावाड़ा मतदान केंद्र क्रमांक 1 को प्राथमिक शाला मुचनार कक्ष क्रमांक 1, हितावाड़ा मतदान केंद्र क्रमांक 2 को प्राथमिक शाला मुचनार कक्ष क्रमांक 2, काउरगांव मतदान केंद्र क्रमांक 3 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदनार कक्ष क्रमांक 1, चेरपाल मतदान केंद्र क्रमांक 4 को पूर्व माध्यमिक शाला मुचनार कक्ष क्रमांक 1, छोटेकरका मतदान केंद्र क्रमांक 5 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदनार कक्ष क्रमांक 3 तथा पाहुरनार मतदान केंद्र क्रमांक 6 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदनार कक्ष क्रमांक 5 में शिफ्टिंग किया गया है। वहीं भटपाल मतदान केंद्र क्रमांक 14 को बीजापुर जिले के अंतर्गत स्थित प्राथमिक शालाध्बालक आश्रम बेंगलूर कक्ष क्रमांक 2 में विस्थापित(शिफ्टिंग)किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 21 कोरकोटी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारसूर कक्ष क्रमांक 3, मतदान केंद्र क्रमांक 24 गुटोली को माध्यमिक शाला तारलापाल कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 25 गुमलनार को माध्यमिक शाला तारलापाल कक्ष क्रमांक 2,मतदान केंद्र क्रमांक 26 मुस्तलनार को आदर्श कन्या माध्यमिक आश्रम शाला छिंदनार कक्ष क्रमांक 2,मतदान केंद्र क्रमांक 37 कुंडेनार को शासकीय माध्यमिक शाला आलनार कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 39 सियानार को शासकीय हाइस्कूल भवन समलूर कक्ष क्रमांक 3,मतदान केंद्र क्रमांक 70 मुहन्डेर को बालक आश्रम शाला बांगापाल कक्ष क्रमांक 1 और मतदान केंद्र क्रमांक 74 कमालूर को प्राथमिक शाला भवन मंगनार कक्ष क्रमांक 2 में शिफ्टिंग किया गया है। इसी तरह मतदान केंद्र क्रमांक 75 पंडेवार को पंचायत भवन मंगनार, मतदान केंद्र क्रमांक 76 कुंदेली को माध्यमिक शाला कुम्हाररास कक्ष क्रमांक 3, मतदान केंद्र क्रमांक 138 आकाशनगर को केंद्रीय विद्यालय बचेली कक्ष क्रमांक 3 तथा मतदान केंद्र क्रमांक 141 मोलसनार 1 को प्राथमिक शाला नवीन आश्रम शाला गंजेनार कक्ष क्रमांक 5 में शिफ्टिंग किया गया है। वहीं मतदान केंद्र क्रमांक 142 मोलसनार 2 को प्राथमिक शाला नवीन आश्रम शाला गंजेनार कक्ष क्रमांक 6, मतदान केंद्र क्रमांक 143 कुहचेपाल को प्राथमिक शाला नवीन आश्रम शाला गंजेनार कक्ष क्रमांक 3,मतदान केंद्र क्रमांक 161 मुसकेल को प्राथमिक शाला फुलनार सरपंच पारा कक्ष क्रमांक 2,मतदान केंद्र क्रमांक 162 मेटापाल 1 को बालक आश्रम बाजार पारा मेटापाल कक्ष क्रमांक 2,मतदान केंद्र क्रमांक 173 नदेनार को डीएव्ही मुख्यमंत्री उच्चतर माध्यमिक बालक विद्यालय छात्रावास परचेली कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 174 मारजूम को डीएव्ही मुख्यमंत्री उच्चतर माध्यमिक बालक विद्यालय छात्रावास परचेली कक्ष क्रमांक 2 तथा मतदान केंद्र क्रमांक 175 चिकपाल को डीएव्ही मुख्यमंत्री उच्चतर माध्यमिक बालक विद्यालय छात्रावास परचेली कक्ष क्रमांक 3 में शिफ्टिंग किया गया है। इसी तरह मतदान केंद्र क्रमांक 176 जंगमपाल को सुकमा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला पेदारास पेरमापारा कुकानार कक्ष क्रमांक 2 (विधानसभा क्षेत्र चित्रकोट) में शिफ्टिंग किया गया है। वहीं मतदान केंद्र क्रमांक 177 बड़ेगादम को प्राथमिक शाला गुडसे तातीपारा कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 179 गुडसे 2 को प्राथमिक शाला गुडसे तातीपारा कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 181 तेलम को आंगनबाड़ी भवन पटेलपारा तुमकपाल, मतदान केंद्र क्रमांक 182 टेटम को शासकीय उचित मूल्य दुकान गोपाम कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 183 नयानार को शासकीय उचित मूल्य दुकान गोपाम कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 185 बड़ेलखापाल को प्राथमिक शाला बड़ेलखापाल तोंदपारा, मतदान केंद्र क्रमांक 186 तोयलंका को प्राथमिक शाला नवीन आश्रम शाला गदापाल कक्ष क्रमांक 2,मतदान केंद्र क्रमांक 194 धनीकरका को प्राथमिक शाला गढ़मिरी कक्ष क्रमांक 4, मतदान केंद्र क्रमांक 195 सूरनार 1 को प्राथमिक शाला गढ़मिरी कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 196 सूरनार 2 को प्राथमिक शाला गढ़मिरी कक्ष क्रमांक 3, मतदान केंद्र क्रमांक 197 जियाकोड़ता को प्राथमिक शाला डोंगापारा बड़ेगुडरा कक्ष क्रमांक 3 तथा मतदान केंद्र क्रमांक 201 छोटेगुडरा को माध्यमिक शाला बड़ेगुडरा कक्ष क्रमांक 2 में शिफ्टिंग किया गया है। वहीं मतदान केंद्र क्रमांक 205 एड़पाल को सुकमा जिले के प्राथमिक शाला कन्या आश्रम भवन चिंगावरम कक्ष क्रमांक 2 में विस्थापित (शिफ्टिंग)किया गया है। मतदान केंद्र क्रमांक 208 छोटेबेडमा को शासकीय प्राथमिक शाला कोरीरास कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 210 माहराकरका को प्राथमिक शाला मोखपाल कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 219 उदेला को प्राथमिक शाला नवीन आश्रम शाला गंजेनार कक्ष क्रमांक 4, मतदान केंद्र क्रमांक 221 खुटेपाल को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला श्यामगिरी,मतदान केंद्र क्रमांक 252 हिरोली को नवीन प्राथमिक शाला पेरपा कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 253 पुरंगेल को नवीन प्राथमिक शाला पेरपा कक्ष क्रमांक 5, मतदान केंद्र क्रमांक 254 अलनार को नवीन प्राथमिक शाला पेरपा कक्ष क्रमांक 3, मतदान केंद्र क्रमांक 255 गुमियापाल को नवीन प्राथमिक शाला पेरपा कक्ष क्रमांक 4, मतदान केंद्र क्रमांक 256 समलवार को शासकीय नवीन हाइस्कूल कलेपाल कक्ष क्रमांक 3,मतदान केंद्र क्रमांक 261फूलपाढ़ 1 को शासकीय प्राथमिक शाला बाजारपारा पालनार कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 262 फूलपाढ़ 2 को शासकीय प्राथमिक शाला बाजारपारा पालनार कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 263 किडरीरास को प्राथमिक शाला बड़ेबेडमा कक्ष क्रमांक 3, मतदान केंद्र क्रमांक 264 जबेली को पूर्व माध्यमिक शाला समेली, मतदान केंद्र क्रमांक 267 नीलावाया को प्राथमिक शाला माड़ेदा कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 268 बुरगुम को पूर्व माध्यमिक शाला समेली, मतदान केंद्र क्रमांक 269 पोटाली को शासकीय बालक आश्रम शाला अरनपुर कक्ष क्रमांक 1, मतदान केंद्र क्रमांक 271 ककाड़ी को शासकीय बालक आश्रम शाला अरनपुर कक्ष क्रमांक 2, मतदान केंद्र क्रमांक 272 मेड़पाल को शासकीय बालक आश्रम शाला अरनपुर कक्ष क्रमांक 3 और मतदान केंद्र क्रमांक 273 मूलेर को शासकीय बालक आश्रम शाला अरनपुर कक्ष क्रमांक 4 में शिफ्टिंग किया गया है।