Home News नारायणपुर : दृष्टिहीन या अशक्त मतदाता को मिलेगा सहयोगी : पीठासीन...

नारायणपुर : दृष्टिहीन या अशक्त मतदाता को मिलेगा सहयोगी : पीठासीन अधिकारी के संतुष्ट होने पर मतदाता कोष्ठ में जाने की मिलेगी अनुमति

11
0

लोकसभा निर्वाचन-2019 में किसी मतदान केन्द्र पर मतदाता दृष्टिहीनता या अन्य शारीरिक अशक्तता के कारण मतदान मशीन पर मतपत्र इकाई के प्रतीक चिन्ह को पहचानने में असमर्थ है, या उचित सहायता के बिना उपयुक्त बटन दबाकर अपना मत रिकॉर्ड करने में असमर्थ है, अगर पीठासीन अधिकारी इस बात से संतुष्ट होता है तो वह मतदाता को उसकी ओर से उसकी इच्छा के अनुसार मत प्रदान करने के लिए अपने साथ किसी ऐसे सहयोगी को मतदाता कोष्ठ में ले जाने की अनुमति देगा, जिसकी उम्र आठरह साल से कम न हो। 

    किसी भी व्यक्ति को एक से अधिक मतदाताओं को सहयोगी के रूप में उसी दिन किसी भी मतदान केन्द्र पर कार्य करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इससे पहले कि किसी भी व्यक्ति को इस नियम के तहत किसी भी दिन निर्वाचन के सहयोगी के रूप में कार्य करने की अनुमति दी जाएगी। उस व्यक्ति को यह घोषणा करनी होगी कि मतदाता की ओर से उनके द्वारा दर्ज मत को वह गुप्त रखेगा और उसने इससे पहले किसी अन्य मतदान केन्द्र पर किसी भी अन्य मतदाता के सहयोगी के रूप में काम नही किया है। सभी कार्रवाई का पीठासीन अधिकारी को फार्म 14 ए के तहत सभी मामलों का रिकॉर्ड रखना होगा। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बस्तर में गुरूवार 11 अप्रैल को मतदान होना है। जिले में निर्वाचन संबंधी सभी जरूरी तैयारी लगभग पूरी हो गयी है।