लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 10 बस्तर (अजजा), विधानसभा निर्वाचन क्षेेत्र 89 बीजापुर हेतु लोकसभा निर्वाचन -2019 के लिए दिनांक 07 अप्रैल 2019 को सुबह 11 बजे ई.व्ही.एम गोदाम, कलेक्टोरेट परिसर बीजापुर में समस्त मतदान कर्मिकों को तृतीय प्रशिक्षण सह मतदान सामग्री का वितरण किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.डी. कुंजाम ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों जिनकी ड्यूटी मतदान कार्मिक के रुप में लगायी है, उन्हें उक्त स्थल पर अपने दैनिक जरुरी सामग्री (बैग) के साथ अनिवार्यतः उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया है।