कलेक्टर श्री के.डी. कुंजाम ने आज लोक सभा निर्वाचन हेतु नियुक्त सेक्टर अधिकारियों की बैठक लेकर लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंजाम ने कहा कि निर्वाचन संबंधी सभी कार्य पूरी सतर्कता और सजगता के साथ करें। सभी लोग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कंुजाम ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी 7 अप्रैल को मुख्यालय में रिपोटिंग करें। मतदान दलों के रवानगी के साथ ही दलों को निर्धारित कैम्प में रहना होगा। कोई मतदान दल कर्मी, पीठासीन अधिकारी कैम्प से परे नहीं जाएं। प्रत्येक सेक्टर अधिकारी को रिजर्व में अलग से इवीएम व वीवीपेट मशीने दी जा रही है। कैम्प मे रहने वाले मतदान अधिकारी बिना थाना प्रभारी के अनुमति के कहीं भी मूवमेन्ट नहीं करंेगे। हेलीकॉपर से जाने वाले दल समय का विशेष रूप से ध्यान रखेंगे। जिन मशीनों से वोटिंग की जानी है उसकी पहचान अलग रखेगें। श्री कुंजाम ने कहा कि सुबह 7 बजे तक यह सूचना मिल जानी चाहिए कि मतदान सुचारू रूप से प्रारंभ हो गया है। ये सभी निर्देश आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समस्त सेक्टर अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने दिए। उन्होंने जिले में विस्थापित किए गए मतदान केन्द्रों की भी जानकारी दी। प्रथम दिन दिनांक 08 अप्रैल को 40 दलों को हेलीकाप्टर से रवाना किया जाएगा। शेष 10 दलों को सड़क मार्ग से रवाना किया जाएगा। श्री कुंजाम ने समस्त सेक्टर अधिकारियों को किए गए दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री गोवर्धन ठाकुर सी.ई.ओ जिला पंचायत श्री डी. राहुल वेंकट, सहित सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।