Home News पश्चिम बंगाल : सांस्कृतिक परंपरा बताकर कर डाले कई जानवरों का शिकार

पश्चिम बंगाल : सांस्कृतिक परंपरा बताकर कर डाले कई जानवरों का शिकार

733
0

मिदनापुर। वन विभाग की लाख मनाही के बाद भी इस बार पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर के जमसोल जंगल में गांववालों ने गुरुवार को बेधड़क होकर ‘शिकार’ त्योहार मनाया। ‘शिकार’ त्योहार में गांववालों ने कई जंगली सूअरों, ऊदबिलावों और खरगोशों को मार डाला। गौरतलब हो कि हर साल यह त्योहार छह हफ्ते तक चलता है। इस साल यह त्योहार 5 मार्च से 14 अप्रैल तक चलेगा। जानकारी के अनुसार गुरुवार को जब गांववाले कतारबद्ध होकर  जंगल की ओर जा रहे थे तब वन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें रोका और उनसे अपील की कि शिकार पर प्रतिबंध है, वे शिकार न करें। इसके बावजूद गांववालों ने उनकी अपील नहीं सुनी और यह तर्क दिया कि ‘शिकार’ त्योहार उनकी सांस्कृतिक परंपरा का हिस्सा है। गांववाले जंगल के एंट्री पॉइंट तक जिन गाडिय़ों से आए थे, वन विभाग ने उन्हें सीज कर लिया। बाद में वन विभाग ने उनकी गाडिय़ां इस शर्त पर लौटा दीं कि वे भविष्य में जानवरों का शिकार नहीं करेंगे। इसके बावजूद कई गांववाले जंगल में गए और शाम को वे शिकार किए गए जानवरों का शव लेकर लौटते हुए देखे गए। इस बारे में मिदनापुर के डीएफओ रबींद्रनाथ साहा ने कहा कि इस बार पहले की तुलना में कम जानवर मारे गए हैं।