राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत केरोसिन का विक्रय मूल्य निर्धारित किया गया है। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने उक्त परिप्रेक्ष्य में परिपत्र जारी कर निर्धारित मूल्य पर ही केरोसिन विक्रय किये जाने का निर्देश दिया है। जिसके तहत जिले के उचित मूल्य दुकानों में अधिकतम 33 रुपये 69 पैसे की दर पर केरोसिन मिलेगा। जारी परिपत्र के अनुसार यातायात व्यय जोड़कर उचित मूल्य दुकानों के लिये प्रति लीटर दर तय किया गया है। जिसके तहत जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा से 1 से 10 किलोमीटर की दूरी के उचित मूल्य दुकानों में 32 रुपये 87 पैसे, 11 से 20 किलोमीटर की दूरी वाले उचित मूल्य दुकानों में 33 रुपये 07 पैसे, 21 से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित उचित मूल्य दुकानों में 33 रुपये 26 पैसे, 31 से 40 किलोमीटर की दूरी वाले उचित मूल्य दुकानों में 33 रुपये 46 पैसे तथा 40 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित उचित मूल्य दुकानों में 33 रुपये 69 पैसे प्रति लीटर की दर पर केरोसिन उपभोक्ताओं को प्रदाय किया जायेगा। उक्त निर्धारित दर के अनुरूप उपभोक्ताओं को केरोसिन वितरण सुनिश्चित किये जाने के निर्देश सर्व सम्बंधित अधिकारियों को दिये गये हैं।