Home News दंतेवाड़ा : मेंडका डोबरा मैदान दंतेवाड़ा में मनाया गया व्होट पंडुम

दंतेवाड़ा : मेंडका डोबरा मैदान दंतेवाड़ा में मनाया गया व्होट पंडुम

21
0

 लोकसभा निर्वाचन के तहत मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से जिले में वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहरी इलाकों में व्होट पंडुम मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में 28 मार्च को मेंडका डोबरा मैदान दंतेवाड़ा में आयोजित व्होट पंडुम के दौरान अधिकारियों-कर्मचारियों सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं,आंगनबाड़ी सहायिकाओं, मितानिनों और कॉलेज, डाईट, लाइवलीहुड कॉलेज तथा आश्रम-छात्रावासों के छात्र- छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस दौरान महिलाओं और छात्राओं ने व्होट पंडुम को रेखांकित सुन्दर एवं आकर्षक रंगोली बनाने सहित दीपक जलाकर मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने हरेक निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करने की शपथ ली और अन्य मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया। इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टोपेश्वर वर्मा ने उपस्थित सभी लोगों से स्वयं मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदाता महत्वपूर्ण भूमिका है, जो अपना जनप्रतिनिधी चुनाव कर सरकार बनाने के लिये सहभागिता निभाते हैं। इस हेतु सभी वयस्क लोग अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने सभी लोगों से अपने आसपास के अन्य मतदाताओं को भी मतदान करने के लिये प्रोत्साहित किये जाने का आग्रह किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री सच्चिदानंद आलोक सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों के अलावा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।