Home News कोण्डगाांव : तार मिस्त्री परीक्षा का आयोजन होगा आगामी जुलाई माह में...

कोण्डगाांव : तार मिस्त्री परीक्षा का आयोजन होगा आगामी जुलाई माह में : 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक जमा किये जा सकेगें आवेदन

13
0

कोण्डागाँव जिले के समस्त इच्छुक आवेदको से तार मिस्त्री परीक्षा हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। ज्ञात हो कि   वर्ष 2019-20 हेतु तारमिस्त्री परीक्षा का आयोजन माह जुलाई-2019 में किया जायेगा। इसके लिए आवेदन पत्र कार्यालय कार्यपालन अभियंता विद्युत सुरक्षा एंव संभागीय विद्युत निरीक्षक पं0 दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्र0 19 आजाद चौक जगदलपुर (जिला बस्तर  पिन-494001 दूरभाष क्र0 07782-221019) से कार्यालयीन समय पर प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र दिनाँक 01.04.2019 से उपरोक्त कार्यालय से प्राप्त किये जा सकेगें और जमा करने की अतिंम तिथि 30 अप्रैल 2019 तक निर्धारित की गई है।