प्रयास आवासीय विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2019-20 में कक्षा 11 वी में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा दिनांक 31 मार्च 2019 दिन रविवार को प्रातः 10:30 से दोपहर 1:00 बजे तक परीक्षा संचालन के लिए जिला मुख्यालय के शासकीय बालक उ.मा.वि.सुकमा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। समस्त परीक्षार्थी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास सुकमा से दिनांक 30 मार्च 2019 तक अपना प्रवेश पत्र अनिवार्यतः प्राप्त कर लेवें। यदि प्रवेश पत्र नहीं मिल पाता है तो पावती के आधार पर परीक्षा केन्द्र में शामिल हो सकेगें। समस्त परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है।