Home News एक मंदिर ऐसा जिसकी मुर्तियों को हाथ लगाना भी श्राप है वजह...

एक मंदिर ऐसा जिसकी मुर्तियों को हाथ लगाना भी श्राप है वजह हैरान कर देने वाली

30
0

दुनिया में कई प्र​कार के मंदिर है। जो चमत्कार के लिए जाने जाते है जिसके चलते ही उन मंदिरो में लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। वैसे भी भारत को आस्था का देश कहा जाता है। यहां पर अलग-अलग वर्ग के लोगों की आस्था भी अलग-अलग धर्मों में होती है और उसी के अनुसार वे पूजा भी करते है।

लेकिन कुछ रहस्मयी मंदिर भी जिन​की मूर्तियों को हाथ से छू लेना भी पाप समझा जाता है आज हम आपको ऐसे ही रहस्य मयी मंदिर के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में सुनकर आप दांतो तले उंगली दबा लेगे।आज तक कोई भी इन चमत्कारिक रहस्यों को नहीं जान पाया है।

ऐसा ​ही एक मंदिर छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिला मुख्यालय से करीब35 किलोमीटर दूर इन्द्रावती नदी के ​किनारे पर स्थित है।आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां के छिंदगांव के शिवमंदिर में जो मूर्तियों फैली पड़ी है उनकों हाथ लगाना भी पाप है।

ये आज तक रहस्य का विषय का बना हुआ है कोई ​भी आजतक इस रहस्य को नहीं जान पाया है कहा जाता है कि सालों पहलें यहां के राजाओं ने ऐसा करने से मना किया था और यहां के मंदिर परिसर में जो तख्ती लगी हुई है उसमें भी स्पष्ट तौर पर हाथ लगाने मना कर रखा है।यहां के लोग राजा को दंतेश्वरी देवी का माटी पूजारी मानते है।

चूंकि अभी भी लोग राजाओं का सममान करते है और उनके आदेशों का पूरी श्रद्धा से पालन करते है यहां इद्रावती नदी के किनारे पर स्थित छिंदगांव के गोरेश्वर महादेव मंदिर में पुराने शिवलिंग काफी फेमस है।