Home News पत्थलगांव : ट्रक की टक्कर लगने से युवक की मौत

पत्थलगांव : ट्रक की टक्कर लगने से युवक की मौत

15
0

जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र में बगीचा मार्ग पर शुक्रवार को ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसायकल सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने बताया कि बटईकेला गांव का निवासी राजेश लकड़ा (30) मोटरसायकल से कांसाबेल की ओर आ रहा था। इस दौरान बटईकेला स्कूल के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक की टक्कर लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।