जगदलपुर। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अय्याज तंबोली ने चुनाव प्रशिक्षण के दौरान गायब 17 कर्मचारियों को संस्पेंड कर दिया है। जिन 17 कर्मचारियों को सस्पेंड किया है उसमें 12 प्रधानपाठक व शिक्षक है। बता दें कि जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से इलेक्शन ट्रेनिंग का आयोजन किया गया था। ये ट्रेनिंग 17 मार्च, 22 मार्च, 23 मार्च और 24 मार्च को आयोजित किया गया था।
लेकिन इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में कर्मचारी नदारद रहे। वहीं इन कर्मचारियों ने संबंधित अधिकारियों को ट्रेनिंग में शामिल नहीं होने को लेकर कोई सूचना भी नहीं दी थी। जिसके बाद कलेक्टर ने सभी 17 मतदान कर्मियों को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया। जिन अधिकारी व कर्मचारी को सस्पेंड किया गया है। उनमें 2 प्रधान पाठक चंद्रसेन कश्यप और नरेश नेताम शामिल हैं, इन्हें चुनाव में पीठासीन अधिकारी बनाया गया था। वहीं 2 व्याख्याता पंचायत देवानंद साहू और समलू राम को मतदान अधिकारी क्रमांक -1 बनाया गया था। वहीं 8 सहायक शिक्षक को भी मतदान अधिकारी क्रमांक- 2 और 3 की जिम्मेदारी दी गयी थी।
