सुकमा जिला पुलिस ने सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुंचाने के उदेश्य से बिछाई गई 07 किलोग्राम की बारूदी सुरंग बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया है। बस्तर पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने बताया है कि सुकमा के ताड़मेटला थाना से पुलिस की संयुक्त टीम बुरकापाल की ओर कल गश्त एवं सर्चिग के लिए रवाना की गई थी।
इसी दौरान सड़क किनारे बिजली का तार दिखाई देने पर मौके की बारीकी से जांच की गई, जिसमें 7 किलोग्राम का एक टिफिन प्रेशर बम, डेटोनेटर और बिजली का तार बरामद किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर इस टिफिन प्रेशर बम को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया। उन्होंने बताया कि यह बारूदी सुरंग क्षेत्र में सक्रिय माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों और पुलिस कर्मचारियों को क्षति पहुंचाने तथा निर्माण कार्य बाधित करने की नीयत से लगाया गया था। पुलिस बल की मुस्तैदी और सतर्कता से नक्सलियों की योजना नाकाम हो गई है।