छत्तीसगढ़ की सुकमा पुलिस ने एक शातिर नक्सली को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस ने मुताबिक गिरफ्तार नक्सली आईईडी लगाने में काफी माहिर था. दोरनापाल इलाके से नक्सली को हिरासत में लेने की बात पुलिस कह रही है. सीआरपीएफ 150 वीं बटालियन ने ये कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार नक्सली का नाम राज्य के नक्सल सेल में भी दर्ज था.
नक्सली की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए पुलिस ने एक विज्ञप्ति भी जारी की है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ 150वीं बटालियन के जवान दोरनापाल इलाके में सर्चिंग कर रहे थे. मुखबिर से नक्सली के मौजूदगी की सूचना सुरक्षा बल के जवानों को पहले से भी मिली थी. कामापेदागुड़ा में आरोपी नक्सली को जवानों ने घेराबंदी कर हिरासत में लिया. फिलहाल सीआरपीएफ ने पकड़े गए नक्सली को दोरनापाल पुलिस के हवाले कर दिया है. नक्सली का नाम ओयाम जोगा बताया जा रहा है. सीआरपीएफ 150 वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी पिंटू यादव ने इसकी पुष्टि की है.