छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की तैयारियां चरम पर है. प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा का चुनाव होगा. माओवाद प्रभावित जिला होने का चलते सुरक्षा के साए में चुनाव संपन्न होगा. बस्तर लोकसभा के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन ने पुरी तैयारी कर ली है. 10 हजार से अधिक जवानो की तैनाती चुनाव के दौरान रहेगी. 8 विधानसभा क्षेत्र और पांच जिले इसमे शामिल है.मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बातचीत में कहा है कि सुरक्षा के व्यापक प्रबंध के बीच शांतीपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया जाएगा.