बीजापुर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गंगालूर थाने के तहत गांव में पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा प्रेशर बम लगाया गया था। आज सुबह जब चरवाह मवेशी चराने गया प्रेशर बम की विस्फोट से मवेशी की मौत हो गई। घटना स्थल पर बम विरोधी दस्ता पहुंचकर अन्य प्रेशर बम की खोजबीन कर रहे हैं।