ऐतिहासिक फाल्गुन मेले की शुरुआत दंतेवाड़ा में बुधवार को सुबह 11 बजे मेंडका डोबरा मैदान में कलश स्थापना कर की गई। पुजारी परमेश्वर नाथ ने कलश पूजन किया। इस मौके पर कलश पूजन के लिए पहुंची देवी के छत्र को सशस्त्र जवानों ने हर्ष फायर कर सलामी दी।
इस मौके पर एसडीएम नूतन कंवर, तहसीलदार दिव्या पोटाई, नायब तहसीलदार यशोदा केतारप, मंदिर के सेवादार, मांझी, मुखिया, चालकी, समरथ मौजूद थे। मेले के लिए आमंत्रित देवी-देवताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। चुनावी आचार संहिता लागू होने के चलते जनप्रतिनिधियों ने मेला आयोजन से दूरी बनाए रखी है।