Home News सुकमा: नक्सलियों ने दो वाहनों में आगजनी के बाद सुपरवाइजर की कर...

सुकमा: नक्सलियों ने दो वाहनों में आगजनी के बाद सुपरवाइजर की कर दी हत्या

20
0

लोकसभा चुनाव 2019 के तहत आचार संहिता लागू होने के बाद नक्सलियों का उत्पात बढ़ गया है. छत्तीसगढ़ के सुकमा और ओडिशा के मलकानगिरी की सीमा पर नक्सलियों ने हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने तैमूर्पल्ली से कुकुरकुंडा के बीच चल रहे सड़क निर्माण में लगे दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इसके अलावा वहां काम कर रहे सुपरवाइजर की गला रेतकर हत्या कर दी है.

मलकानगिरी जिले के मथली थानक्षेत्र में घटना हुई है. पुलिस ने आरोपी नक्सलियों के खिलाफ हत्या व आगजनी का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही जांच भी शुरू कर दी है. बीते सोमवार की देर शाम को नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद नक्सलियों ने वहां बैनर व पोस्टर भी लगाए और काम बंद करने की धमकी दी. इसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

बता दें कि नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में भी दहशत फैलाने की कोशिश की. बीते रविवार को नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के जबेली गांव से एक एएसआई और एक शिक्षक को अगवा कर लिया था. इसके बाद एएसआई की हत्या की अफवाह सोमवार को फैला दी. फिर देर शाम दोनों को रिहा कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here