Home News Kanker : शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों का सामान...

Kanker : शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

10
0

कांकेर-चारामा। हल्बा थानाक्षेत्र के टांहकापार मेंएक कपड़ा व्यापारी के मकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे घर पर रखा समान पूरी तरह से खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

ग्राम टांहकापार के कपड़ा व्यवसायी नंद जैन गांव-गांव जाकर कपड़ा बेचते हैं। रविवार रात नौ बजे गांव में हो एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सपरिवार गए हुए थे। इसी दौरान शार्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई और देखते ही देखते तेजी से फैल गई। आग की लपटें तेज होने के बाद पड़ोसी गितेश्वर साहू को दिखाई दीं।

उन्होंने तत्काल पड़ोयिों की इसकी जानकारी दी तो लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। इस बीच सूचना पर दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों व दमकल कर्मियों की मदद से आग बुझाई जा सकी।

आग मकान के तीन कमरों में फैल गई थी। इससे कमरों में रखे कपड़े, सोने-चांदी के जेवर, बाजार में बेचने के लिए रखे कपड़ों का गठ्ठे, दीवान, पलंग, सभी प्रकार के कागजात जलकर खाक हो गए। हल्बा थाने ने आगजनी का मामला दर्ज किया है। परिवार के सदस्य मुकेश जैन ने आग लगने से भारी क्षति की पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here