सुकमा। नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां आठ रुपए के इनामी नक्सली अर्जुन ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एसपी जितेंद्र शुक्ल और डीआईजी सीआरपीएफ संजय यादव के सामने अर्जुन ने आत्मसमर्पण किया।
पुलिस के मुताबिक अर्जुन बीते 18 साल से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय था। कई बड़ी नक्सली वारदातों में अर्जुन शामिल रहा है, जिसमें उसपर मामले पंजीबद्ध कराए गए हैं। समर्पण के बाद अर्जुन ने पुलिस को बताया कि नक्सली संगठन अब बस्तर इलाके में कमजोर हो रहे हैं। तेलंगाना स्थित बड़े नक्सली नेता संगठन पर पकड़ बनाकर रखते हैं।
प्रेशर बम विस्फोट में ग्रामीण की मौत
सुकमा में प्रेशर आईईडी के चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। जवानों को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट लगाया था। भेज्जी-एलारमड़गु गांव में यह विस्फोट हुआ है। मृतक ग्रामीण बोदराजपदर गांव का रहने वाला है।