बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक श्री विक्रम शाह मण्डावी ने 7 मार्च को ग्राम पंचायत नैमेंड में किसानों के ऋण माफी कार्यक्रम में ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण किया। इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए श्री मण्डावी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने घोषणा पत्र के अनुसार 10 दिनों के भीतर किसानों के ऋण माफी का फैसला लिया । यह सरकार 2500 रुपये समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल की दर पर देनेे वाली पहली सरकार है। विधायक श्री मंडावी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरुवा एवं बाड़ी जैसे महत्वपूर्ण योजना बनाकर किसानों की हित में काम कर रही हैैै। सरकार ने किसानों के हित में काम कर रही है। सरकार ने किसानों के हित में कार्य कर अधिक से अधिक लाभ पहुचाने का प्रयास कर रही है। आज सम्पन्न इस कार्यक्रम में बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं विधायक श्री विक्रम शाह मण्डावी ने किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र का वितरण किया। उन्होंने ने ग्राम नैमेंड के श्री दिलीप कोरसा पेदाकोडेपाल को 02 लाख 58 हजार 355, श्री अधेरियस मिंज एरमनार 02 लाख 45 हजार 974, श्री चन्द्रशेखर पटेल नैमेंड 27 हजार 787, श्री आयतु राम वाचम मिडते को 21 हजार 853, श्री सुकलू राम कोरसा नैमेंड 23 हजार 106, श्री बुन्धु राम एरमनार 1 लाख 35 हजार, प्रदीप एक्का दुगोली 62 हजार 556, श्री लक्ष्मण सेण्ड्रा दुगोली 57 हजार 817, श्री नारायण कुडियम एरमनार 61 हजार 809, श्री कोरसा पाण्डूराम एरमनार 1 लाख 15 हजार, श्री यालम रामु बोरजे 90 हजार 345, श्री अंगनपल्ली मुत्ता बोरजे 55 हजार 873, अलूर पाण्डू पापनपाल 1 लाख 19 हजार, श्री गांधरला गंगाराम पापनपाल 55 हजार 759, श्री कुडियम पाण्डू पापनपाल 01 लाख 61 हजार, आयतु कोरसा मिंगाचल 70 हजार 374, बबलू लेकाम मिंगाचल 33 हजार 738, तुलसीराम मिंगाचल 13 हजार 144, अमर सिंग मिंगाचल 38 हजार 269, विज्जा कुडियम गदामली 16 हजार 419 रूपए एवं श्री बुटंगी नाग तुमला को 01 लाख 68 हजार 808 रूपये की ऋण माफी का प्रमाण पत्र वितरण किए गए है। साथ ही शेष किसानों को अपने अपने लेम्पस सोसायटी से आगामी 2 दिनों के अंदर प्रदाय किया जाएगा। सभा में उपस्थित कलेक्टर श्री के.डी. कुंजाम ने किसानों से कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की चार चिन्हारी नरवा,गरवा ,धुरुवा एंव बाड़ी के योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण अंचलों में रहने वाले किसानों के लिए नरवा (जैसे गांव के पास बहने वाली नदी, नाले,) गरुवा (पशुधन) धुरुवा ( जैविक खाद्, बायो कम्पोस्ट) एवं बाड़ी ( घर व खेती के बाडी में साग सब्जी एवं फल उत्पादन ) के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों की आमदनी एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ाने की उद्देश्य से कार्य कर रही है। किसानों को आगे आकर इसका लाभ उठाना होगा। नरवा से गांव में विभिन्न जल स्त्रोत नदी नालों के जल को संरक्षित कर कृषि कार्य को करने के लिए प्रेरित किए गए। गरुवा में पशुधन के लिए गोठान निर्माण किया जायेगा। धुरुवा के अंतर्गत पशुओं के गोबर को एकत्रित कर गोबर गैस प्लांट उपयोग करने व जैविक खाद् एवं बाडी के अंतर्गत घरों की बाडी में साग सब्जी के बारे में विस्तार रुप से बताया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक जगदलपुर श्री आर.बी. सिंह ने भी ऋण माफी एवं जिला सहकारी बैंक संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी किसानों को अवगत कराया। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शंकर कुडियम, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, सरपंच श्रीमती नीला ओयाम, कृषि अधिकारी बी.एस. कुशरे, सहकारी बैंक प्रबंधक श्री मरकाम सहित जनप्रतिनिधि व किसानगण उपस्थित थे।