विश्रामपुरी थाना अंतर्गत ग्राम बड़ेराजपुर में एक विवाहिता ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राधिका यादव पति रमेश यादव उम्र 32 वर्ष निवासी बड़ेराजपुर स्कूलपारा ने घर का काम करने के बाद गांव का बाजार करने गई थी और बाजार से वापस आने के पश्चात गाय लेने जाने की बात कहकर घर से निकली, पर वह देर रात तक घर वापस नहीं आई। परिजनों द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी, तभी खोजने के दौरान बुधवार सुबह स्वयं के टिकरा खेत में कुसुम पेड़ में खुद की पहनी हुई साड़ी से फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंच पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार राधिका यादव के द्वारा पूर्व में भी दो बार आत्महत्या का प्रयास किया गया था, तब परिजनों द्वारा उसे उतार कर बचाया था।