Home News नारायणपुर : कैरियर मार्गदर्शिका पुस्तक युवाओं के सपने को साकार करने में...

नारायणपुर : कैरियर मार्गदर्शिका पुस्तक युवाओं के सपने को साकार करने में मदद करेंगी: कलेक्टर श्री एल्मा

15
0

कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा के मार्गदर्शन में युवाओं के स्वर्णिम भविष्य के लिए एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे या शामिल होने की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा कैरियर मार्गदर्शिका पुस्तिका का प्रकाशन किया है। इस पुस्तिका का विमोचन माता मावली मड़ई-मेला के शुभारंभ अवसर पर उद्योग एवं आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने विगत बुधवार 27 फरवरी को किया था। 
    कलेक्टर श्री एल्मा ने आशा व्यक्त की कि मार्गदर्शिका पुस्तक के माध्यम से दूर-दराज क्षेत्रों के युवाओं को राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, आवेदन करने की प्रक्रिया, आयु सीमा और परीक्षाओं के साथ ही राज्य सरकार की युवाओं के हित की योजनाओं के बारे में जानने में महत्वपूर्ण और मील का पत्थर साबित होगी। जिले के कई प्रतिभावान बच्चे होते है, जो पारिवारिक परिस्थितियों चलते अपने सपनो को साकार नहीं कर पाते, अपनी इच्छाओं को मन मार कर समझौता कर लेते है, क्योकि प्रोफेशनल कोर्सेस के साथ ही कॉलेज, कोचिंग की फीस अदा कर पाना इस इलाके के सामान्य और आदिवासी परिवार के वश के बाहर है। ऐसे समय पर यह पुस्तिका उनके लिए फायदेमद होगी। इसकेे अलावा पुस्तिक में महात्मा गांधी, पूर्व राष्ट्रपति स्व. श्री ए.पी.जे. अब्दुल कलाम और देश-विदेश के महत्वपूर्ण व्यक्तियों, अर्थशास्त्री समाज शास्त्रियों के प्रेरणादायी ‘‘स्लोगन‘‘ भी शामिल किए गए है। जो युवाओं को प्रेरणा देने का काम करेंगे। 
    पुस्तक में संकाय, विज्ञान, गणित, कामर्स के विद्यार्थियों से लेकर कृषि विषय विज्ञान के क्षेत्र केे विद्यार्थियों के लिए काफी मददगार है। इस पुस्तक में राज्य और केन्द्र सरकार की क्लर्क से लेकर आई.ए.एस. की परीक्षाओं के साथ ही विभिन्न परीक्षाओं पी.ई.टी., पी.एम.टी, पी.पी.टी, पी.ए.टी, पी.एस.सी, यू.पी.एस.सी, के साथ ही नेशनल एप्टीटयूड टेस्ट नेशनल आर्किटेक्चर-नाटा, चिकित्सा, कृषि, राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी, होटल प्रबंधन में कैरियर के अवसर, चार्टर्ड एकाउन्टेन्सी (सी.ए.) भारतीय रिजर्व बैंक, साधारण बीमा निगम, भारतीय प्रबंध संस्थानों मे प्रवेश (केट)  क्षेत्र में प्रवेश हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। इसके साथ ही तीनों भारतीय सेना जल, थल एवं वायु की भर्ती और चयन की प्रक्रिया का भी उल्लेख किया गया है। 
    उद्योग एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने कैरियर मार्गदर्शिका में छात्रों के लिए ऊर्जावान संदेश दिया है। वहीं विधायक नारायणपुर श्री चंदन कश्यप का भी छात्रों के लिए महत्वपूर्ण संदेश का प्रकाशन किया गया है। आई.ए.एस अधिकारी श्री धनंजय देवांगन और कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने अपने संदेश में युवाओं को सुनहरे भविष्य के लिए उत्साहवर्धन किया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here