Home News बस्तर के ऐतिहासिक तुलार गुफा से गायब हुआ शिवलिंग, जांच शुरू

बस्तर के ऐतिहासिक तुलार गुफा से गायब हुआ शिवलिंग, जांच शुरू

9
0

छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर इलाके के दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा पर स्थित ऐतिहासिक तुलार गुफा से शिवलिंग गायब हो गया है. आशंका जताई जा रही है कि शिवलिंग की चोरी हो गई है. जिस शिवलिंग की चोरी की आशंका जताई जा रही है, वो करीब डेढ़ फिट ऊँचा था. मान्यता है कि इस शिवलिंग रोजाना स्वत: ही जलाभिषेक होता था. शिवलिंग के गायब होने के बाद से ही क्षेत्र के श्रद्धालु मायूस हैं. साथ ही शिवलिंग को तलाशने का प्रयास किए जा रहे हैं.

30-40 किलोमीटर पथरीले रास्तों का सफर कर श्रद्धालु तुलार गुफापहुंचते हैं. महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. इस बार शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं को शिवलिंग नजर नहीं आया. इसके बाद श्रद्धालु मायूस हो गए. इस पहुंचविहीन इलाके से देर शाम लौटे श्रद्धालुओं ने इस बात की जानकारी दी. इस शिवलिंग के गायब होने में नक्सलियों का हाथ है या किसी शरारती तत्व का, यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.

श्रद्धालुओं को गुफा के मुहाने पर पत्थर के चबूतरे पर करीब डेढ़ फीट ऊंचा शिवलिंग अपनी जगह पर नहीं दिखा. उसकी जगह गोमटेर निवासी स्थानीय पुजारी ने ग्रामीणों के सहयोग से भगवान शिव के प्रतीक के रूप में चांदी का छत्र स्थापित  कर दिया, जिसकी पूजा अर्चना और स्नान कर श्रद्धालु लौटे. इस संबंध में दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि शिवलिंग के गायब होने की सूचना मिली है. जांच की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here