पखांजूर तहसील के ग्राम गौतमपुर के एक ही परिवार के दो छोटे बच्चों के तालाब में डूबने से आसमयिक मृत्यु के प्रकरण में कलेक्टर श्री के.एल चौहान ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के 48 घण्टे के भीतर पीड़ित परिवारों के लिए 08 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किये हैं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद यह उनका पहला आदेश हैं, जिसमें उन्होंने मानवता का परिचय देते हुये तत्वरित कार्यवाही कर पीडित परिवारों को सहायता राशि स्वीकृत किये हैें। जिले के प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, मुख्यमंत्री जी के संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी, कांकेर के विधायक श्री शिशुपाल शोरी एवं अंतागढ़ के विधायक श्री अनूप नाग ने आज पीड़ित परिवारों का सहायता राशि का चेक वितरित किया।
जिले के तहसील पखांजूर अंतर्गत ग्राम गौतमपुर के 03 वर्षीय बालक शुभम विश्वास एवं 05 वर्षीय बालक अमन विश्वास की 02 मार्च को तालाब में डूबने से असामयिक मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर ने तत्काल बांदे के नायब तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पखांजूर से प्रकरण की जांच कराकर प्रतिवेदन प्राप्त होते ही राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के तहत संबंधित पीड़ित परिवारों श्री भावेश विश्वास एवं श्रीमती लक्ष्मी विश्वास के लिए चार लाख रूपये और श्री महानंद विश्वास एवं श्रीमती विशाखा विश्वास के लिए चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किये गये। स्वीकृत सहायता राशि का चेक जिले के प्रभारी मंत्री श्रीमती भंेड़िया, संसदीय सलाहकार श्री तिवारी, विधायक श्री शोरी एवं नाग के द्वारा पीड़ित परिवारों को किया गया।