जगदलपुर : अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे नक्सलियों ने आक्रामक रूख अपना लिया है। वे अपनी उपस्थिति तथा प्रभाव दिखाने सुरक्षा बलों पर तेज धावा बोल सकते हैं। सूत्रों के अनुसार चुनाव के समय नक्सली अक्सर बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में रहते हैं। इसीलिए सुरक्षा बलों को उसी प्रकार से ग्रामीणों को साथ लेकर नक्सलियों को घेरने की कोशिश करनी होगी। इस संबंध में बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बातचीत में बताया कि, बस्तर में सुरक्षा बलों का प्रभाव मजबूत है और नक्सलियों की हर हल-चल पर नजर रखी जा रही है।