Home News जबलपुर : चोरी की छह बाइक समेत 5 गिरफ्तार

जबलपुर : चोरी की छह बाइक समेत 5 गिरफ्तार

11
0

कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग समेत छह बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से छह नग बाइक भी बरामद किया गया है। सीएसपी हिमसागर सिदार ने बताया कि शहर में काफी दिनों से बाइक चोरी की वारदात हो रही थी। इस पर रोकथाम के लिए कोतवाली टीम को नजर रखने कहा गया था। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के बाद शहर के मोहन, अमित सिंह, गौरव सिंह, संदीप राठौर, सुमीत नायक व एक नाबालिग आरोपी को दबोचा गया। कड़ी पूछताछ में इन्होनें अलग-अलग स्थानों से दो सुजूकी जिक्सर, दो हीरोहोंडा, दो एक्टीवा वाहन चोरी करना कबूल किया। इनकी शिनाख्त पर उपरोक्त वाहनें जब्त की गई। सभी आरोपियो के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here