छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने राजधानी रायपुर के नवनियुक्त एसपी आरिफ शेख को नक्सल इलाका बस्तर में तबादला कर देने की धमकी दी है। घटना रविवार सुबह की है, जिसमें पुलिस की एक बस राज्य के वित्त विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गिरीश काले के घर में घुस गई।
मिली जानकारी के अनुसार, ड्राइवर बस को मोड़ रहा था। मोड़ते हुए बस को पीछे करने के चक्कर में दीवार तोड़ते हुए बस डिप्टी डायरेक्टर के घर में घुस गई। हालांकि इस घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आयी है। लेकिन डिप्टी डायरेक्टर के पड़ोसी राज्य के डीजीपी डीएम अवस्थी हैं। उन्हें जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली। वह दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। सूत्र के मुताबिक, उन्होंने एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर को फौरन वहां बुलाया और कड़ी फटकार लगायी।
नाराज डीजीपी डीएम अवस्थी ने रायपुर के एसपी आरिफ शेख को भी कड़ी फटकार लगाते हुए नक्सलियों का गढ़ कहा जाने वाला जिला बस्तर भेज देने की भी धमकी दी है। साथ ही डीजीपी ने एसपी को संबंधित ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर गैरजमानती वारंट जारी करने का भी निर्देश दिया है। घटना का आरोपी ड्राइवर नगर सैनिक रंग साय मरकाम के नशे में होने की बात कही जा रही है।
सूत्र के मुताबिक, नाराज डीजीपी ने आरोपी ड्राइवर नगर सैनिक रंग साय मरकाम के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज करने के दिये निर्देश दिए हैं। साथ सिविल लाइन थाने के टीआई को ताकीद किया कि आरोपी की जमानत नहीं होनी चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो वह उसे दोरनापाल भेज देंगे। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, ड्राइवर का मेडिकल नहीं कराया गया है।