Home News अब हर जिले में होगी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखाएं

अब हर जिले में होगी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखाएं

21
0

 संभाग के सभी जिलों में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक स्थापित किये जाएंगे, जिससे केंद्रीय बैंक की योजनाओं का लाभ बस्तर संभाग के सभी जिलों के लोगों को प्राप्त हो सके। जानकारी के अनुसार छग सहकारी केंद्रीय बैंक ने इसकी योजना भी बना ली है। इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए बैंक ने प्रदेश में चल रहे 6 जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों को बढ़ाकर अब 21 करने की कोशिश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि नए सिरे से गठन के बाद अब बस्तर संभाग में जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों की संख्या सात हो जाएगी। अभी तक बस्तर संभाग में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक केवल संभाग के मुख्यालय में ही संचालित हो रहा है।जिसके कारण लोगों को योजनाओं का लाभ लेने लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। इस संबंध में छग सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रबंध संचालक एच के नागदेव ने कहा कि राज्य के 6 जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पुनर्गठन कर 21 नए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का गठन करने की प्रक्रिया चल रही है। इस संबंध में बैंक के अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से जानकारी दी है कि राज्य सरकार किसानों को सुविधाएं देने के लिए लगातार नई योजनाएं बना रही हैं। इसी क्रम में बैकों का विस्तार किया जा रहा है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के विपणन अधिकारी आर बी सिंह ने बताया कि इस समय बैंक में पांच लाख से ज्यादा खातेदार हैं जो इस समय बैंक की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here