Home News जांजगीर-चांपा- आबकारी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ जुर्म दर्ज

जांजगीर-चांपा- आबकारी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ जुर्म दर्ज

14
0

महिला के घर दबिश देकर शराब पकड़ना अकलतरा आबकारी सब इंस्पेक्टर अनिल श्रीवास्तव को बड़ा महंगा पड़ गया। आबकारी सब इंस्पेक्टर कोटगढ़ में शराब पकड़ने गया था। महिला ने आरोप लगाया था कि आबकारी सब इंस्पेक्टर ने शराब पकड़ने के बहाने उससे मारपीट की थी। अकलतरा टीआई परिवेश तिवारी ने बताया कि, आबकारी सब इंस्पेक्टर अनिल श्रीवास्तव 30 नवंबर को अपनी टीम के साथ कोटगढ़ की एक महिला के घर शराब पकड़ने गया था। महिला के घर से शराब जब्ती की जानकारी नहीं दी गई पर महिला ने आबकारी सब इंस्पेक्टर पर आरोप लगाया है कि उसने उसके साथ मारपीट की है। महिला ने मामले की रिपोर्ट अकतलरा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अब तक मामले की जांच करने की बात कह रही थी। तीन माह बीत जाने के बाद भी जब महिला की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी आबकारी सब इंस्पेक्टर अनिल श्रीवास्तव के खिलाफ धारा ४५२, २९४, ५०६, ३२३ के तहत जुर्म दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here