Home News कोण्डगांव में लोक सभा निर्वाचन 2019 : कोण्डागांव जिले के 12 मतदान...

कोण्डगांव में लोक सभा निर्वाचन 2019 : कोण्डागांव जिले के 12 मतदान केन्द्र भवनो मे हुआ परिवर्तन

10
0

कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जिले के 12 मतदान केन्द्र भवनो मे निर्वाचन आयोग की सहमति से परिवर्तन किया गया है। चूकिं जिला कोण्डागांव में विधान सभा क्षेत्र 83-कोण्डागांव अन्तर्गत कुल 229 मतदान केन्द्र हैं । आगामी लोक सभा निर्वाचन 2019 के लिए मतदाताओं की सहुलियत तथा मतदान केन्द्र भवन में उपलब्ध सुविधा को देखते हुए मतदान केन्द्रों भवनो को बदलने का प्रस्ताव राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की सहमति से निर्वाचन आयोग को प्रेषित किया गया था , इनमे मतदान केन्द्र भवन क्रमांक 13-मालाकोट में मतदान केन्द्र भवन मा.शा, भवन कक्ष-1 मालाकोट से जनपद प्रा.शा.मालाकोट, मतदान केन्द्र क्रमांक 37-बालौंड-1 में मतदान केन्द्र भवन प्रा.शाला , भवन से हाईस्कूल भवन बालोण्ड, मतदान केन्द्र क्रमांक 71-माकड़ी में मतदान केन्द्र भवन प्रा.शाला भवन माकड़ी क्र-02 से जनपद मा.शा.भवन माकड़ी, मतदान केन्द्र कमांक 83-उड़ीदगांव में मतदान केन्द्र भवन प्राथ.शाला भवन उडीदगांव से उच्च शा.प्रा.शाला उडीदगांव , मतदान केन्द्र क्रमांक 84-सोडमा में मतदान केन्द्र भवन प्राथ.शाला भवन सोड़मा से उच्च प्रा.शाला भवन सोड़मा, मतदान केन्द्र कमांक 89-सोहंगा में मतदान केन्द्र भवन शा.प्राथ.शाला सोहंगा से अति, कक्ष-02 शा.प्रा. शाला सोहंगा, मतदान केन्द्र क्रमांक 114-कुम्हारपारा-1 में मतदान केन्द्र भवन प्र.शाला कुम्हारपारा या जिसे मा.शाला कुम्हारपारा, मतदान केन्द्र कमांक 124-तहसीलपारा-01 में मतदान केन्द्र भवन बालक मा . शाला भवन कोण्डागांव कक्ष 01 से शा.प्राथ.शाला ब्लॉक कालोनी स्कूल तहसील पारा कोण्डागांव , मतदान केन्द्र क्रमांक 125-तहसीलपारा-02 में मतदान केन्द्र भवन बालक मा.शाला भवन कोण्डागांव कक्ष-02 से शा.पूर्व.माध्य.शाला ब्लॉक कालोनी तहसील पारा कोण्डागांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 129-कोण्डागांव-14 में मतदान केन्द्र भवन उच्च प्राथ.शाला डी.एन.के . स्कूल कोण्डागांव से आंगनबाड़ी केन्द्र भवन दण्डकारण्य वार्ड कोण्डागांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 171-घोड़ागांव-2 में मतदान केन्द्र भवन शा.हा.स्कूल घोड़ागांव से शासकीय हाईस्कूल घोड़ागांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 199-मुलमुला में मतदान केन्द्र भवन प्राथमिक शाला मुलमुला-3 था जिसे माध्यमिक शाला भवन मुलमुला कर दिया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here