उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन का उद्देश्य कृषि और लघु वनोपज आधारित उद्योगों की स्थापना के माध्यम से अधिक से अधिक स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि आज से 15 दिन पूर्व शनिवार16 मार्च को यहीं धुरागांव मंे ही सांसद श्री राहुल गांधी और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के हाथों टाटा संयंत्र के लिए अधिग्रहित 17 सौ से अधिक किसानों की जमीन वापस की गई थी और आज यहां आयोजित कार्यक्रम में खाद्य प्रसंस्करण केन्द्र की स्थापना का काम शुरू हो रहा है। श्री लखमा आज लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड के ग्राम धुरा में आयोजित तेंदूपत्ता एवं अन्य लघु वनोपज संग्रहण, प्रसंस्करण और प्रशिक्षण कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यशाला का आयोजन वन विभाग द्वारा किया गया था।
श्री लखमा ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य सरकार की मंशा ऐसी बहुत सारी खाद्य प्रसंस्करण केन्द्रों की स्थापना करना है, जहां स्थानीय युवाओं को रोजगार मिले। उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण पर आधारित इन उद्योगों के लिए किसी किसान को विस्थापित करने की आवश्यकता नहीं है, इसलिए कोई इनका विरोध भी नहीं करता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन ने तेंदूपत्ता सहित इमली,सालबीज, महुआ बीज, चिरौंजी, हर्रा, कुसमी लाख, कुल्लु गोंद, नागर मोथा, शहद, बहेड़ा, बेल गुदा, काल मेघ, चरोटा, रंगीनी लाख और फुल झाड़ू के समर्थन मूल्य मंे भी वृद्धि की है, इससे वनांचल में रहने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चित्रकोट विधायक श्री दीपक बैज ने कहा कि आज से 15 दिन पूर्व धुरागांव में आयोजित कार्यक्रम में टाटा इस्पात संयंत्र के लिए अधिग्रहित भूमि किसानों को वापस कर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपना वादा पूरा किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने किसानों की कर्जमाफी और 2500 रूपए प्रति क्विंटल में धान खरीदने का वादा भी पदभार ग्रहण करने के बाद तुरंत पूरा किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का यह कदम किसानों की आत्महत्याओं को रोकने का कदम है। श्री बैज ने गरीब परिवारों को35 किलो चावल देने की योजना फिर से शुरू की जा रही है। इस अवसर पर जगदलपुर विधायक श्री रेखचंद जैन ने भी संबोधित किया और लोगों को कृषि और वनोपज आधारित उद्योगों के माध्यम से लाभान्वित होने की अपील की। इस अवसर पर बीजापुर विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम मंडावी, जनपद पंचायत लोहण्डीगुड़ा की अध्यक्ष श्रीमती मालती बैज, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बालो बघेल, जिला वनोपज सहकारी यूनियन की अध्यक्ष श्रीमती प्रिया मुचाकी, जनपद उपाध्यक्ष श्री ललित पाण्डे, जनपद सदस्य श्रीमती फूलो कश्यप, सरपंच श्री पतीलाल, जिला वनोपज सहकारी यूनियन के राज्य प्रतिनिधि श्री कपूर बिसाई, मुख्य वन संरक्षक श्री बीपी नोन्हारे, जगदलपुर वन मंडल के वन मंडलाधिकारी श्री एस जगदीशन, सुकमा वन मंडल के वनमंडलाधिकारी श्री केआर बढ़ई, बीजापुर वन मंडल के वन मंडलाधिकारी श्री गुरुनाथन, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद प्रकाश किसपोट्टा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी सुश्री शैल ठाकुर सहित बड़ी संख्या मंे वन विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।