कोरबा : आयुक्त एसके दुबे ने शनिवार को पीएमएवाई योजनांतर्गत बीएलसी घटक के तहत निर्माण कराए जा रहे आवासों की कार्यप्रगति का विभिन्न स्थलों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निर्माण कार्यो की गुणवत्ता को परखा तथा कार्यो में और अधिक तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने हितग्राहियों से भेंट कर चर्चा की। हितग्राहियों ने कार्य के प्रति अपनी संतुष्टि जाहिर की। उल्लेखनीय है कि पीएमएवाई योजनांतर्गत, बीएलसी घटक के तहत, नगर पालिक निगम कोरबा के विभिन्न स्थलों में वर्तमान में 330 आवासगृहों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जबकि एएचपी घटक के तहत 481 आवासगृहों का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है।शनिवार को आयुक्त एसके दुबे ने पीएमएवाई के कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान योजना के नोडल अधिकारी व कार्यपालन अभियंता अरूण कुमार शर्मा तथा अन्य अभियंताओं के साथ आयुक्त दुबे ने राताखार, तुलसीनगर, वार्ड क्र. 04 में ईदगाह के पास क्षेत्रों का दौरा किया। भ्रमण के दौरान पार्षद विकास अग्रवाल, रवि चंदेल, उप अभियंता आकाश अग्रवाल तथा सीएलटीसी व पीएमसी. टीम के सदस्यगण उपस्थित थे।