Home News बैकुण्ठपुर : समाजसेवी संजय अग्रवाल ने लिखा डीआरएम को पत्र

बैकुण्ठपुर : समाजसेवी संजय अग्रवाल ने लिखा डीआरएम को पत्र

18
0

 बैकुण्ठपुर शहर के समाजसेवी संजय अग्रवाल ने शनिवार को रेलवे के डीआरएम, केंद्रीय रेलमंत्री तथा रेल मंत्रालय को पत्र लिखा है। उन्होंने रेलवे स्टेशन को एक आदर्श रेलवे स्टेशन बनाने तथा शीघ्र ही इसमें दूसरे प्लेटफॉर्म के निर्माण कार्य और ओवर ब्रिज बनाने की मांग की है। जिला मुख्यालय के चरचा रेलवे स्टेशन में एकमात्र प्लेटफॉर्म होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि बैकुण्ठपुर रेलवे स्टेशन में दो रेलवे लाइन बिछी हुई है। अक्सर जब दोनों लाइनों पर ट्रेन आती है, तो यात्रियों को प्लेटफार्म से नीचे उतर कर पटरी पार कर दूसरी ट्रेन में चढ़ना पड़ता है। इस हालत में महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शनिवार को ऐसे ही जब सुबह दुर्ग-अंबिकापुर व अम्बिकापुर- जबलपुर ट्रेन एक ही समय में बैकुण्ठपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, तब अंबिकापुर- जबलपुर ट्रेन से उतरकर पटरी पार करते वक्त एक बुजुर्ग महिला, दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन की चपेट में आते-आते बच गई। यह घटना देख अन्य रेलवे यात्री दहशत में आ गए। विदित हो कि रेलवे स्टेशन में काफी समय से दूसरे प्लेटफॉर्म की मांग की जा रही है, लेकिन रेलवे प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। बैकुण्ठपुर के जनप्रतिनिधि ने इस संबंध में उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here