जगदलपुर विधानसभा अंतर्गत स्थानीय नगरनार में भाजपा शक्ति केन्द्र की बैठक शनिवार को संपन्न हुई। इसके पश्चात् संतोष बाफना दरभा मण्डल में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में आयोजित विजय संकल्प बाईक रैली में शामिल हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक संतोष बाफना ने कहा कि एकजुटता के साथ पार्टी को देश में सिरमौर बनाने के साथ नरेन्द्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं में उत्साह फूंकते हुए कहा कि कभी अनेक चुनौतियों से घिरा यह देश, आज पूरे विश्व के नक्शे में मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण जाना व पहचाना जाता है। केवल यही नहीं देश में विकास की संकल्पना एवं अवधारणा को उन्होंने एक नया मुकाम देते हुए मजदूर, किसान, आदिवासियों, पिछड़ों के साथ महिलाओं व बच्चों के लिए एक नई पहचान दी है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, जन धन योजना, प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, स्टार्टअप योजना के साथ अनेक योजनाएं है, जिससे लोग जुडक़र अपने जीवन को सकारात्मक रूप से बदल रहे हैं। देश में गर्व के साथ सुरक्षा का माहौल है और इसे बनाये रखना है। इसके लिए जरूरी है कि उपर से लेकर नीचे तक हम सब एकजुट हों और यहॉ उपस्थित कार्यकर्ता इस संकल्पना की सबसे बड़ी कड़ी है।
बैठक के बाद श्री बाफना दरभा मण्डल में पार्टी द्वारा आयोजित विजय संकल्प बाईक रैली में शामिल हुए। इस मौके पर रैली में खुद बाईक पर सवार हो, उसे चलाकर उन्होंने रैली में उत्साह भर दिया। इस अवसर पर पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पदाधिकारी भी उपस्थित थे।