जगदलपुर के भानपुरी थाना क्षेत्र के हिरलाभाटा आमाबाल मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक हिरलाभाटा में रहने वाले 21 वर्षीय आसमन अपने एक परिचित के साथ किसी काम से आमाबाल गया हुआ था। शुक्रवार की बीती रात जब वह अपने मोटरसायकिल से वापस लौट रहा था तो सिवनी मेला से आ रही एक बैलगाड़ी से उसकी टक्कर हो गई। घायल युवक को भानपुरी के हॉस्पिटल में लाया गया, जहां कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई। डॉ. बीडी राय ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि, युवक को छाती और पसली के अलावा गले, सिर पर गंभीर चोट पहुंची थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया है।