सुकमा में जवानों ने गुरुवार सुबह हुई मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है. जवाबी फायरिंग में नक्सली मौके से भाग निकले. पुलिस ने मारे गए नक्सली का शव बरामद किया है. साथ ही मौके से नक्सल सामाग्री भी बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक बुधवार को किस्टाराम और चिंतागुफा क्षेत्र में नक्सलियों की मौजदूगी की सूचना मिली थी. इस पर अलग-अलग थाने और कैंपों से डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम बनाकर भेजा गया। ये टीमें ग्राम टोंडामरका, कन्हाईमरका, सल्लातोंग, बड़ेकेड़वाल और सिंघनमड़गू की ओर रवाना हुई थीं. इस दौरान मुठभेड़ हुई.