Home News बस्तर के जगदलपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई

बस्तर के जगदलपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई

16
0

पीओके में देश की वायुसेना द्वारा एयर स्ट्राइक के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ गया है. जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़ सहित कई जगहों पर आम नागरिकों के लिए उड़ान सेवा फिलहाल बंद कर दी गई है. कई जगहों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके तहत नक्सल हिंसा से ग्रसित छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जगदलपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाई गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई बीसीए से एक सर्कुलर एयरपोर्ट एथॉरिटी को आया है. इसके बाद एयरपोर्ट में तैनात सुरक्षा बल के जवानों को सचेत कर दिया गया है. देशभर में एयरपोर्ट को लेकर जारी किए गए अलर्ट में जगदलपुर को भी शामिल किया गया है. एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रवेश करने से पहले कड़ी जांच-पड़ताल की जा रही है.

बता दें कि नक्सल हिंसा के मद्देनजर छत्तीसगढ़ का बस्तर संवेदनशील है. आए दिन नक्सलियों से आतंकियों के संपर्क की खबरें सामने आती रहती हैं. ऐसे में जगदलपुर एयरपोर्ट को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजात करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. सुरक्षा बल के जवानों को सचेत रहने कहा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here