कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में विशेष पिछड़ी जनजाति के विकास हेतु मुख्यमंत्री के 11 सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति के विकास के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की मासिक प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की 11 सूत्रीय कार्यक्रम जिलेे की विशेष पिछड़ी जनजाति अबूझमाड़िया परिवारों के लिये है। उन्होंने कहा कि इन आवासहीन परिवारों के लिये आवास, शुद्ध पेयजल, बिजली की पूर्ति, प्रत्येक परिवार को राशन कार्ड उपलब्ध कराना, शून्य से 6 वर्ष आयु के बच्चों तथा गर्भवती माताओं को कुपोषण से बचाने के लिऐ पोषण आहार सुनिश्चित किया जायें। श्री एल्मा ने कहा कि प्रत्येक परिवार के सदस्यों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाये। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री भूपेन्द्र साहू, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री के.एस. मसराम, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण श्री एफ. टोप्पो, कार्यपालन अभियंता विद्युत श्री अशोक कुमार गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।