Home News जशपुर जिले को पेयजल व्यवस्था हेतु 100 सोलर पंप की स्वीकृति :...

जशपुर जिले को पेयजल व्यवस्था हेतु 100 सोलर पंप की स्वीकृति : जिला प्रशासन की विशेष पहल पर क्रेडा से मिली मंजूरी

74
0

जषपुर जिले के पेयजल समस्या मूलक इलाकों में पेयजल की बेहतर व्यवस्था के लिए राज्य अक्षय उर्जा विकास प्राधिकरण (क्रेडा) 100 हैण्डपंपों में ड्यूल सोलर पंप लगाने की साथ ही पेयजल टंकी एवं 4 नग पोस्ट स्टैण्ड के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। प्रत्येक यूनिट की स्थापना पर 5.68 लाख रुपए का व्यय आएगा। जिसमें से 4.93 लाख रुपए राज्य अक्षय उर्जा विकास प्राधिकरण (क्रेडा) द्वारा व्यय किया जाएगा शेष 75 हजार रुपए का अंषदान संबंधित ग्राम पंचायतों/ विभागों एवं नगरीय निकायों को करना होगा।
कलेक्टर श्री निलेषकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित बैठक में सोलर पंप स्थापना का काम प्रारंभ किए जाने को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को प्रस्ताव एवं अंषदान की राषि तत्काल कार्यपालन अभियंता क्रेडा को जमा कराए जाने के निर्देष दिए। कलेक्टर ने कहा कि ऐसी ग्राम पंचायतें, नगर पंचायतें, स्कूल एवं छात्रावास जहां पेयजल की दिक्कत है वहां प्राथमिकता के आधार पर सोलर पंप के माध्यम से पेजयल की व्यवस्था सुनिष्चित करने को कहा है। कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को दो दिवस के भीतर प्रस्ताव एवं अंषदान की राषि अनिवार्य रूप से जमा कराने को कहा है। सहायक अभियंता क्रेडा श्री संदीप बंजारे ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत नलकूप/ बोर में 1 एचपी का ड्यूल सोलर पंप स्थापित करने के साथ ही 6 मीटर उंचाई पर 5 हजार लीटर क्षमता का ओवरहेड टंकी स्थापित की जाएगी। 4 स्टैण्ड पोस्ट लगाकर जलापूर्ति की व्यवस्था किया जाना है। उन्होंने बताया कि अब तक 83 चिन्हित स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था के लिए सोलर पंप स्थापना प्रस्ताव विभाग मिल चुका है। जिसमें कोतबा नगरपंचायत  से 8, कुनकुरी नगरपंचायत से 10 एवं ग्राम पंचायतों से 12, मनोरा ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के लिए 13, जषपुर ब्लॉक की 11 बगीचा ब्लॉक की 27 ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव प्राप्त हुए है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here