Home News गांवों में गौठान के बनने से गौसंवर्धन के साथ ही किसानों को...

गांवों में गौठान के बनने से गौसंवर्धन के साथ ही किसानों को मवेशियों के फसल चरने की समस्या से भी निजात मिलेगी – कलेक्टर श्री एल्मा

28
0

कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना  नरवा, गरूवा घुरूवा एवं बाड़ी के समन्वित विकास के लिए जिले के नदी-नालो को चिन्हांकित कर समुचित कार्रवाई की निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि इस योजना से बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों को अपने ही गांव में रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। गांवों में गौठान के बनने से गौसंवर्धन और इससे जुड़ी आजीविका के साथ ही किसानों को मवेशियों द्वारा फसल चरने की समस्या से भी निजात मिलेगी। किसानों को खरीफ के साथ साथ आसानी से रबी की फसल भी ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि ये कार्य तभी सफल होंगे जब इन कार्यांे में अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित की जाये। बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित हुई। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी सुश्री स्टायलो मण्डावी, अनुविभागीय अधिकारी श्री भूपेन्द्र साहू, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री जी.एस. नाग, दिनेश कुमार नाग, एस.एन. बाजपेयी समेत अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के लिए सभी जरूरी व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
    कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आगामी लोकसभा की तैयारियों के साथ ही आज समय-सीमा की बैठक में लंबित आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने लंबित प्रकरणों के जल्द निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गरमी को देखते हुए नगर पालिका और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के अधिकारियों को पेयजल व्यवस्था समय पूर्ण करने को कहा। उन्होंने कहा कि जहां जरूरी है वहां हैण्डपम्प, ट्यूबवेल आदि के खनन और खराब हैण्ड पम्पों को दुरूस्त किए जाये। कलेक्टर ने बच्चों की बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए शिक्षा अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को आमजन को कोलाहल अधिनियम का पालन कराने के निर्देश दिए।
    कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने अधिकारियों से कहा कि अगले माह मार्च के प्रथम हफ्ते में लोकसभा के लिए आचार आदर्श संहिता लागू हो सकती है। अतः निर्वाचन संबंधी सभी तैयारी समय रहते पूर्ण कर ली जायें। अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण समय पर दिया जाये। उन्होंने वित्तीय वर्ष की समाप्ति को ध्यान में रखते हुए नियमानुसार बजट और आय-व्यय का ब्यौरा ठीक रखने के निर्देश दिए। उन्होंने रावघाट-जगदलपुर रेल लाईन से प्रभावित भू-स्वामियों के बारे में भी जानकारी ली। जिले के आठ कन्या स्कूलो में स्नेटरी नेपकिन प्रदान करने एवं गरंजी स्थित एजुकेशन हब में पेयजल की आपूर्ति के संबंध में भी जरूरी निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here