आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। आयोग ने राज्य के कुल 30 प्रशासनिक अधिकारियों को चुनाव ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया है।
आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। आयोग ने राज्य के कुल 30 प्रशासनिक अधिकारियों को चुनाव ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया है, जो अलग-अलग राज्यों में जाकर चुनावी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे।
इन नियुक्तियों में 25 आईएएस और 5 आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। ये अधिकारी असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान तैनात रहेंगे। वहां वे मतदान से जुड़ी व्यवस्थाओं, निष्पक्षता और प्रशासनिक कार्यों पर नजर रखेंगे।



