धरमपुरा के क्रीड़ा परिसर में चल रहे अंतर पॉलीटेक्निक खेल स्पर्धा का समापन हुआ। बस्तर जोन की इस स्पर्धा में महिला वर्ग में जगदलपुर कन्या पॉलिटेक्निक ने ओवरऑल चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा जमाया, वहीं बालक वर्ग में दंतेवाड़ा के एनएमडीसी पॉलिटेक्निक ओवरऑल चैंपियन रहा। जगदलपुर कन्या पॉलिटेक्निक ने अपने खेल और अन्य स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुल 255 अंक हासिल किए, वहीं दंतेवाड़ा की बालक वर्ग की टीम ने भी 165 अंक पाए। 4 दिनों तक चली विभिन्न स्पर्धाओं के दौरान बस्तर संभाग की 8 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें कन्या पॉलिटेक्निक जगदलपुर, को-एड बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा और कोंडागांव के खिलाड़ी शामिल थे। स्पर्धा के आखिरी दिन हुई स्पर्धाओं में योगा में बस्तर के कमल कश्यप विजेता, नारायणपुर के आशीष कुमार कोर्राम उपविजेता, क्रिकेट बालक फाइनल में को-एड बस्तर विजेता और दंतेवाड़ा उपविजेता, हिंदी निबंध में जगदलपुर की काजल देव विजेता, नारायणपुर के जितेंद्र कुमार उपविजेता, अंग्रेजी निबंध में दंतेवाड़ा की मुस्कान जैन विजेता, जगदलपुर की नीलिमा गोयल उपविजेता, तकनीकी मॉडल जगदलपुर की शिरीन-डिंकी विजेता, दंतेवाड़ा के सोमनाथ-अर्जुन उपविजेता, पेंटिंग में दंतेवाड़ा के लवित मरावी विजेता, जगदलपुर की अलका उपविजेता, रंगोली में सुकमा की सृष्टि नाग विजेता और को-एड बस्तर के मुकेश प्रजापति उपविजेता रहे। समापन के दौरान संस्था के प्राचार्य डॉ. एससी बैरागी, व्याख्याता कमलेश हठीले, बालमुकुंद, राघवेंद्र धर दीवान, विनय मिश्रा, लोशिना दीप, दीपेश गौतम, हेमचंद देवांगन, सुषमा देवांगन, अमरचंद साहू, प्रीति, भारती देवांगन, पूजा, विनीता सहित अन्य मौजूद थे।