बस्तर जिले के 298 ट्रक एवं बसों पर 30 लाख रूपए का टैक्स बकाया है, जिसकी वसूली के लिए परिवहन विभाग द्वारा उक्त वाहन मालिकों को नोटिस दिया गया है। इससे ऐसे वाहनों का, परिवहन कार्यालय में कोई काम नहीं हो सकेगा, वाहनों के विरूद्ध जुर्माना भी लगाया जाएगा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 270 ट्रक एवं 28 बसों पर वर्षों से 30 लाख रूपए का टैक्स बकाया है। इसके लिए विभाग द्वारा कई बार नोटिस भेजा गया पर वाहन मालिकों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। इसके चलते क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने 298 ट्रक एवं बसों को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। साथ ही ऐसे वाहन मालिकों को नोटिस दिया गया है कि मार्च से पहले टैक्स का भुगतान करें, अन्यथा जुर्माना किया जाएगा। ऐसे वाहनों के कोई भी कार्य परिवहन विभाग कार्यालय में नहीं होगा।