केंद्र शासन द्वारा किसानों को सीधे राहत पहुंचाने के लिए जो किसान सम्मान निधि की योजना शुरू की गई है, उसके लिए बस्तर के किसानों से 25 फरवरी तक आवेदन प्राप्त किये जाने की घोषणा हुई है। किसानों से 25 फरवरी तक आवदेन प्राप्त कर केंद्र द्वारा बनाये गये पीएम किसान प्रोर्टल में अपलोड भी किया जायेगा। इस संबंध में स्थानीय प्रशासन ने सभी हलका पटवारियों को निर्देशित कर दिया है। वर्तमान में इस सम्मान निधि के लिए किसी भी किसान का आवेदन प्राप्त होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने पिछले दिनों बजट प्रस्तुत किये जाने के समय लघु व सीमांत किसानों को 6 हजार रुपये की राशि उनके खातों में जमा करने की योजना की घोषणा की है। भाजपा लोकसभा चुनाव में इस योजना से अपनी विधानसभा में खोई हुई जमीन पुन: वापस पाना चाहती है। इस योजना के प्रत्येक लाभार्थी किसान को 2 हजार रुपये तीन किस्त में दिये जायेंगे। इस संबंध में तहसीलदार चंद्रकांत वर्मा ने जानकारी दी कि सम्मान निधि योजना के तहत पटवारियों द्वारा संबंधित ग्राम पंचायतों में पहुंचकर किसानों से आवेदन भरवाया जा रहा है और पटवारी ही किसान के भुईयां खाते से पीएम किसान पोर्टल में जानकारी अपलोड करेंगे।