कांग्रेस के लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। 24 फरवरी को बस्तर लोकसभा के दंतेवाड़ा और बीजापुर लोकसभा के सिहावा महासमुंद लोकसभा और रायपुर लोकसभा के बलौदा बाजार भाटापारा विधानसभा में संकल्प शिविर संकल्प शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की विफलताओ के बारे में बताएगी।
कार्यकतार्ओं को किया जाएगा तैयार
संकल्प शिविर के आयोजन के दौरान खाते में 15 लाख नहीं आए,नौजवानों को रोजगार के अवसर नहीं मिले। साथ ही देश की सुरक्षा के साथ समझौता किया गया। इन तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जानकारी दी जाएगी। साथ ही कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों के बारे में और राज्य की कांग्रेस सरकार के द्वारा जिस तरीके से किसानों का कर्ज माफ किया गया, जिस तरीके से किसानों की जमीन वापस की गई टाटा संयंत्र से और जिस तरीके से युवाओं के लिए नौकरी निकाली गई है। उनके बारे में बताया जाएगा।