जशपुर में शनविार सुबह भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत होना बताया जा रहा है। तीनों मृतक एक ही मोहल्ले के रहने वाले मित्र बताए जा रहे हैं। वहीं घटना में दो युवकों के गंभीर घायल होने की सूचना मिल रही है। जिन्हें घटनास्थल से उपचार के लिए रांची अस्पताल रवाना किया गया है। डाक्टरों के मुताबिक दोनों घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। खबर की सूचना पर क्षेत्र के लोग बचाव एवं राहत कार्य में लगे हुए हैं।