Home News बस्तर : महारानी अस्पताल में सभी टेस्ट एक ही स्थान पर होंगे

बस्तर : महारानी अस्पताल में सभी टेस्ट एक ही स्थान पर होंगे

19
0

अब महारानी अस्पताल में विभिन्न जांचों के लिए मरीजों को इधर-उधर जांच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और उन्हें एक ही स्थान पर जांच की सभी सुविधायें प्राप्त हो जायेंगी। प्रदेश शासन के स्वास्थ्य संचालनालय ने इस संबंध में एक निर्देश जारी करते हुए प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में इस व्यवस्था को तत्काल प्रभावशील करने के लिए कहा है। इस नई व्यवस्था से मरीजों को एक ही छत व एक ही परिसर में सभी जांच की सुविधायें प्राप्त होंगी। इस निर्देश के तहत महारानी अस्पताल प्रबंधन ने इसे लागु करने के लिए कमर कस ली है। इसी सिलसिले में धरमपुरा स्थित मलेरिया जांच की प्रयोग शाला को हाल ही में महारानी अस्पताल में लाया जा चुका है। इस प्रयोगशाला के यहां आने से मरीजों को मलेरिया जांच में सुविधा प्राप्त होगी। इसी प्रकार रक्त परीक्षण, एचआईवी की जांच सहित कई बीमारियों की जांच यहां पर उपलब्ध होने लगेगी। इस संबंध में जिला अस्पताल का स्तर प्राप्त महारानी अस्पताल के सिविल सर्जन विवेक जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में प्रदेश के स्वास्थ्य संचालनालय से निर्देश प्राप्त हो चुके हैं। इसकी जानकारी सभी संबंधित विभागों को भेजी जा रही हैं। अब मरीजों को जांच के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here