राजनांदगांव। कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के रामकृष्ण नगर स्थित अपने निवास में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर कलेक्टर श्री यादव ने जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और उन्हें देश की सेवा में अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे। ध्वजारोहण के बाद कलेक्टर ने सभी को एकजुट होकर प्रदेश और देश के विकास में योगदान देने का आह्वान किया। इस छोटे लेकिन महत्वपूर्ण आयोजन ने जिले में गणतंत्र दिवस के जश्न को और भी खास बना दिया।



