Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON राजनांदगांव में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन...

राजनांदगांव में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किया ध्वजारोहण

2
0

राजनांदगांव। जिले में गणतंत्र दिवस का पर्व अपूर्व उत्साह और हर्ष के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दिग्विजय स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने परेड का निरीक्षण भी किया और विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि डॉ. रमन सिंह ने समारोह में उद्बोधन दिया और इस दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन किया गया। ध्वजारोहण के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उत्साह के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े, जिनका दृश्य बेहद आकर्षक था।

परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा

गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री लोकेश कुमार कसेर ने किया। इस परेड में 14 प्लाटून ने भाग लिया, जिसमें आम्र्स प्लाटून और अनआम्र्स प्लाटून दोनों शामिल थे। आम्र्स प्लाटून में 40वीं बटालियन आईटीबीपी, 8वीं बटालियन सीएएफ और पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय (महिला) ने शानदार मार्चपास्ट किया। इसके अलावा, दिग्विजय महाविद्यालय के छात्रों ने भी आकर्षक प्रदर्शन किया।

परेड के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। पीएमश्री सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने “कर्मा नाचे हिलोरी” नृत्य प्रस्तुत किया, जो सबसे उत्कृष्ट माना गया।

झांकी प्रदर्शन में शासन की योजनाओं की खूबसूरत झलक

समारोह में 13 विभागों ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को झांकी के रूप में प्रस्तुत किया। कृषि विभाग की झांकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि वन विभाग की झांकी को द्वितीय और जिला पंचायत की झांकी को तृतीय स्थान मिला। इन झांकियों ने शासन की योजनाओं को दर्शकों के सामने प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

सम्मानित किए गए श्रेष्ठ परेड और सांस्कृतिक प्रदर्शन

गणतंत्र दिवस समारोह में श्रेष्ठ परेड के लिए पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय (महिला) को आम्र्स प्लाटून वर्ग में प्रथम स्थान मिला, जबकि 40वीं बटालियन आईटीबीपी को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। अनआम्र्स प्लाटून में शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय (महिला) को प्रथम स्थान मिला।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया गया। पीएमश्री सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों की प्रस्तुति को प्रथम स्थान, प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ डोंगरगढ़ के बच्चों की प्रस्तुति को द्वितीय स्थान और महारानी लक्ष्मी बाई आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों की प्रस्तुति को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

उपस्थित थे महत्वपूर्ण अधिकारी और जनप्रतिनिधि

इस महत्वपूर्ण अवसर पर कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव, पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंकिता शर्मा, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण वैष्णव, अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस के इस आयोजन ने जिले के नागरिकों को एकजुट किया और शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया, जो जनकल्याण के लिए समर्पित हैं।